RPSC RAS Result 2025 : खुशखबरी RPSC RAS उत्तर कुंजी जारी, रिजल्ट इस दिन,देखें लेटेस्ट अपडेट

RPSC RAS Result 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएससी RAS की उत्तर कुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है RPSC RAS Exam 2025 मैं शामिल अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in प्रीलिम्स के उत्तर कुंजी चेक कर सकते हैं आरपीएससी RAS प्रीलिम्स उत्तर कुंजी 2025 पर आपत्ति 5 फरवरी 2025 तक दर्ज कर सकते हैं. राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से RPSC RAS की परीक्षा 2 फरवरी 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्र पर कल 733 खाली पदों पर भारती के लिए, जिसमें 346 पद राज्य सेवा के लिए और 387 पद अधीनस्थ सेवा के लिए आयोजित कराई गई थी जिसके लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है और 3 फरवरी 2025 से आप ऑब्जेक्शन भी दर्ज करवा सकते हैं इसके लिए ₹100 का शुल्क निर्धारित किया गया है और बिना फीस जमा किए आप सभी आपत्ति दर्ज नहीं करवा सकते हैं.

HIGHLIGHT
1. RPSC RAS 2025 की परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित कराई गई थी ।
2. आरपीएससी RAS 2025 के उत्तर कुंजी 2 फरवरी को देर रात को जारी कर दिया गया था.
3.उत्तर कुंजी पर आपत्ति की विंडो 3 फरवरी से खोल दी गई है.
4. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajsthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से RPSC RAS Exam 2025 2 फरवरी 2025 को आयोजित कराई गई जिसके लिए रात में उत्तर कुंजी भी जारी कर दी गई और 3 फरवरी यानी कि आज से उत्तर कुंजी पर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं, उत्तर कुंजी चेक करने के बाद अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल लगातार उठ रहा है कि कब “RPSC RAS Result 2025” जारी किया जाएगा यदि आप सभी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं तो आप सभी को अपने रिजल्ट को लेकर इंतजार होगा तो आज या आर्टिकल आप सभी के लिए बहुत ही खास होने वाला है आगे से संबंधित विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है कि रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा और कैसे आप रिजल्ट को चेक कर सकते हैं.

RPSC RAS Result 2025
RPSC RAS Result 2025

आप सभी की जानकारी के लिए बता देगी इस परीक्षा में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी पंजीकृत यह सभी परीक्षा में शामिल हुए थे अब इन सभी को उत्तर कुंजी चेक करने के बाद अपने रिजल्ट का इंतजार है और साथ में यह भी जानना चाहते हैं कि कितना कट ऑफ रहने वाला है कितने नंबर वाले इस परीक्षा में पास होंगे आप सभी जान को पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी.

RPSC RAS Result 2025 Highlight-
Recruitment Organizationराजस्थान लोक सेवा आयोग ,अजमेर
Total Post733/
Exam NameRPSC RAS Prelims Examination 2025
Exam Date02 Feb. 2025
RPSC RAS Answer Key 2025 02 Feb.2025
Answer Key Objection Window Open03 Feb.2025
CategoryResult
RPSC RAS Result 2025Feb. 2025
JobRajasthan
Official Websitehttp://www.rpsc.rajasthan.gov.in//
RPSC RAS Cut-Off 2025 {Expected}
राजस्थान लोक सेवा आयोग {RPSC RAS} 2 फरवरी 2025 को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई गई थी अभ्यर्थियों को अगले चरण यानी मुख्य परीक्षा के लिए स्टार्ट लिस्ट होने के लिए RPSC RAS प्रारंभिक कट ऑफ अंकों से अधिक या बराबर अंक मिलना चाहिए कैटिगरी वाइज कट ऑफ के अनुसार परीक्षा पास करने की कुछ एक्सपेक्ट अपेक्षित कट ऑफ अंक का जांच कर लेना आवश्यक होगा इस आर्टिकल में केटेगरी वाइज कट ऑफ बताए गए हैं
CategoryCut-Off Marks
Gen. { सामान्य}110
EWS108
अनुसूचित जाति {SC}95
अनुसूचित जनजाति {ST}92
अन्य पिछड़ा वर्ग {OBC}102
अती पिछड़ा वर्ग {MBC}95
जानकारी के लिए बता दे की ऊपर बताए गए कट ऑफ मार्क्स संभावित है राजस्थान लोक सेवा आयोग {RPSC} द्वारा आयोजित राजस्थान प्रशासनिक सेवा {RAS} परीक्षा 2025 की कट ऑफ कई कारकों पर निर्भर करती है-जैसे, अगर प्रश्न पत्र आसान होता है और अधिक उम्मीदवार ज्यादा अंक प्राप्त करते हैं तो कट ऑफ बढ़ भी सकती है-और वहीं अगर कठिन प्रश्न पत्र होते हैं और उम्मीदवार कम अंक प्राप्त करते हैं तो कट ऑफ अंक में गिरावट देखने को मिल सकती है-जानकारी के लिए बता देगी अगर इस साल अधिक पदों पर भर्ती हो रही है तो कट ऑफ अंक अपेक्षा के काम देखने को मिल सकती है कम पद की स्थिति में उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने की वजह से कट ऑफ अधिक जा सकती है-

JEE Mains 2025 Result रिजल्ट इस दिन होगा जारी, कट ऑफ यहां से चेक करें

जानकारी के लिए बता देगी राजस्थान लोक सेवा आयोग आमतौर पर प्रीवियस ईयर कट ऑफ अंकों को ध्यान में रखकर चयन प्रक्रिया को आगे बढ़ता है यदि पिछले साल का टॉप अंक अधिक रही थी तो इस साल भी कट ऑफ अंक अधिक होने पर प्रभाव पड़ सकता है-अनुसूचित जाति {SC}, अनुसूचित जनजाति {ST}, अन्य पिछड़ा वर्ग{OBC}, आर्थिक रूप से कमजोर {EWS} आदि के लिए आयोग की तरफ से अलग-अलग कट ऑफ अंक निर्धारित की जाती है, और वही आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ अंक सामान्य वर्ग की तुलना में थोड़ा कम होती है

RPSC RAS Result 2025 Date

राजस्थान लोक सेवा आयोग {RPSC} के द्वारा प्रशासनिक सेवा {RAS} परीक्षा 2025 का रिजल्ट कब तक जारी किया जाएगा यह सवाल परीक्षा में शामिल प्रत्येक अभ्यर्थियों के मन में उठ रहा है, क्योंकि राजस्थान लोक सेवा आयोग की तरफ से 2 फरवरी 2025 को परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कराई गई थी और देर रात तक उत्तर कुंजी भी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई थी जिस पर 3 फरवरी यानी कि आज से आपत्ती विंडो खोल दी गई है उत्तर कुंजी पर 5 फरवरी 2025 तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं जिसके लिए ₹100 प्रति प्रश्न पर शुल्क निर्धारित किया गया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आप सभी की जानकारी के लिए बता देगी उत्तर कुंजी जारी होने के बाद आयोग की तरफ से उत्तर कुंजी पर मिले आपत्तियों को विषय विशेषज्ञों के द्वारा एनालिसिस किया जाएगा उसके बाद फाइनल उत्तर कुंजी जारी की जाएगी और साथ में रिजल्ट भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा मीडियम स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रिजल्ट इसी महीने यानी फरवरी 2025 में देखने को मिल सकता है हालांकि राजस्थान लोक सेवा आयोग [RPSC} के द्वारा RPSC RAS Result 2025 को लेकर किसी भी तारीख को लेकर सुनिश्चित नहीं किया गया है.

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट कब तक आएगा, और कैटिगरी वाइज कट-ऑफ क्या होगा क्लिक कर चेक करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top