RPF Constable Cut Off 2025 : आरपीएफ कांस्टेबल कट ऑफ कैटिगरी वाइज पूरी जानकारी

RPF Constable Cut Off 2025 : अगर आपने रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स कांस्टेबल की परीक्षा दी है तो आपको अवश्य जाना चाहिए की कितने नंबर पाने वाले उम्मीदवार सिलेक्टर होंगे । RPF Constable Cut Off 2025 उन अंकों को दर्शाता है जो उम्मीदवारों को अगले चरण में जाने के लिए चाहिए। यह कट ऑफ कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे परीक्षा का कठिनाई स्तर, रिक्तियों की संख्या, और उम्मीदवारों का प्रदर्शन। इस लेख में हम आपको RPF Constable Cut Off 2025 के बारे में पूरी जानकारी देंगे, जिसमें पिछले सालों के ट्रेंड, परीक्षा का आयोजन, प्रश्नों की संख्या, और शिफ्ट के हिसाब से कठिनाई का विश्लेषण शामिल है।

2025 की RPF कांस्टेबल परीक्षा 2 मार्च से 18 मार्च तक चली। ये ऑनलाइन टेस्ट था, जिसमें 120 सवाल थे। टोटल 90 मिनट मिले और हर सही जवाब के 1 नंबर, गलत जवाब पर 1/3 नंबर कटने का नियम था। सवाल तीन हिस्सों में बंटे थे—जनरल अवेयरनेस (50 सवाल), अरिथमेटिक (35 सवाल), और रीजनिंग (35 सवाल)। परीक्षा कई शिफ्ट में हुई थी, हर दिन 3 शिफ्ट—सुबह 9 से 10:30, दोपहर 12:30 से 2, और शाम 4:30 से 6 बजे तक। लोगों ने बताया कि कुछ शिफ्ट्स आसान थीं, जैसे 2 मार्च की पहली और 18 मार्च की तीसरी, लेकिन 3 मार्च की दूसरी और 12 मार्च की तीसरी शिफ्ट में सवाल थोड़े टेढ़े थे। खासकर रीजनिंग और मैथ्स के सवालों ने दिमाग घुमाया।

RPF Constable Cut Off 2025
RPF Constable Cut Off 2025

RPF Constable Cut Off 2025 : Overview

Article NameRPF Constable Cut Off 2025
Post NameRPF Constable
AuthorityRRB
Total Post4,660
Answer KeyReleased
Result DateRPF Constable Cut Off 2025
Result ModeOnline
Official Websitehttps://rpf.indianrailways.gov.in/

RPF Constable Cut Off 2025 Category Wise

आरपीएफ कांस्टेबल का कूट ऑफ रिजल्ट के साथ जारी किया जाएगा और यह जारी होने के बाद सुनिश्चित हो सकेगा की कौन सी विद्यार्थी सिलेक्टर होंगे क्योंकि परीक्षा एक से अधिक सीटों में आयोजित हुई है इसलिए इसमें नॉर्मलाइजेशन भी किया जाएगा । Raw Score के आधार पर निम्न कट ऑफ जा सकते हैं-

RPF Constable Cut Off 2025 Male

कैटेगरीकट ऑफ (लगभग)
जनरल (UR)70-73
ओबीसी (OBC)68-71
एससी (SC)63-66
एसटी (ST)60-63
एक्स-सर्विसमैन62-65

RPF Constable Cut Off 2025 Female

कैटेगरीकट ऑफ (लगभग)
जनरल (UR)68-71
ओबीसी (OBC)66-69
एससी (SC)61-64
एसटी (ST)60-62

कट ऑफ कैसे चेक करें?

जब कट ऑफ आएगी, तो rpf.indianrailways.gov.in पर मिलेगी। वहां जाकर:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  1. “RPF Constable Cut Off 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  2. अपनी कैटेगरी और जेंडर चेक करें।
  3. पीडीएफ डाउनलोड कर लें।

Important Links

RPF Constable Result 2025 DownloadAvailable Soon
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top